:
Breaking News

समस्तीपुर में मुफ्त कैंसर जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर: सवेरा कैंसर हॉस्पिटल, एस.बी.आई. फाउंडेशन और आर.एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी, कंकरबाग, पटना के संयुक्त प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खानपुर, समस्तीपुर में मुफ्त कैंसर जांच शिविर और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर का संचालन सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के संस्थापक वरिष्ठ डॉ. वी. पी. सिंह और एडमिन हेड आशुतोष कुमार के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर कुल 50 लोगों का मुफ्त कैंसर जांच किया गया, जबकि जागरूकता सेमिनार में करीब 160 लोग शामिल हुए। जांच में विशेष रूप से स्तन कैंसर, मुँह का कैंसर और बाल रोग संबंधी कैंसर की पहचान पर ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी (MOIC) डॉ. राणा नितीश कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी राकेश रंजन, आर.एस. मेमोरियल कैंसर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रबीश्वर और डॉ. काशिफ, स्टाफ नर्स निधि, प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष राज और कैंप कोऑर्डिनेटर अंकित कुमार उपस्थित थे।डॉ. वी. पी. सिंह ने बताया कि सवेरा कैंसर हॉस्पिटल अब तक समस्तीपुर में 30,000 लोगों का मुफ्त जांच कर चुकी है, जिनमें 250 से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज भी किया जा चुका है। उनका संकल्प है कि बिहार के हर ऐसे नागरिक का, जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण कैंसर का इलाज नहीं करवा पा रहा है, मुफ्त इलाज किया जाएगा।सवेरा कैंसर हॉस्पिटल ने इस मुहिम को “सवेरा चला गाँव की ओर” नाम दिया है, जो बिहार सरकार से अधिकृत है और इसके तहत लगातार स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और मुफ्त जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *