समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास: विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की कृतसंकल्पित पहल

- Reporter 12
- 26 Sep, 2025
मोहम्मद आलम
समस्तीपुर: शुक्रवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 25 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कर्पूरीग्राम, गंज चौक, बांदे और विशनपुर में सड़कों का शिलान्यास किया गया।
विधायक शाहीन ने अपने संबोधन में कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र के चहुमुखी विकास को सुनिश्चित करने का है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल भवन, चबूतरा, शवदाहगृह, सड़क, नाला, पुलिया, सामुदायिक भवन, नाट्यकला मंच और खेल व व्यायाम सामग्री जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को हमेशा प्राथमिकता दी गई है।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कभी जाति और धर्म की राजनीति नहीं की और हमेशा इंसानियत और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। विधायक शाहीन ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका हर कदम समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुन्दर और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए विधायक शाहीन ने कहा, “हमने सड़कें कीचड़ और अंधेरे से मुक्त कर समस्तीपुर में सड़क जाल बिछा दिया है। मेरा हर पल समस्तीपुर के विकास के लिए समर्पित है। हमारा राजनीतिक लक्ष्य केवल जनता की सेवा और क्षेत्र का सतत विकास रहा है।”विधायक शाहीन के ईमानदार और निष्ठावान प्रयासों से यह क्षेत्र निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। जनता ने भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंचाने का भरोसा व्यक्त किया।समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की विकास परियोजनाएँ इस बात का प्रमाण हैं कि जब नेतृत्व जनहित और निष्ठा के सिद्धांतों पर चलता है, तो क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *