:
Breaking News

सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, जोगबनी पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

अमरदीप नरायन प्रसाद

अररिया। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट डालने वाले युवक को जोगबनी पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर पैगंबर मोहम्मद साहब के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।मामला जोगबनी थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के छोटी मस्जिद वार्ड नं-08 निवासी जिसान खान ने लिखित शिकायत दी थी कि बस स्टैंड वार्ड नं-05 का रहने वाला आर्यन साह (20 वर्ष, पिता मनोज साह) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (aryan_sah_07) से आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जोगबनी कांड संख्या 116/25, दिनांक 26/09/2025 दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 196 BNS एवं आईटी एक्ट की धारा 66(A) के तहत मामला कायम किया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फॉरबिसगंज के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की तो आरोप सत्य पाया गया। इसके बाद छापामारी कर आरोपी को उसके मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी,आर्यन साह, उम्र 20 वर्ष, पिता मनोज साह, निवासी बस स्टैंड वार्ड नं-05, थाना जोगबनी, जिला अररिया,बरामदगी,मोबाइल फोन – 01
छापामारी दल
पु०नि० सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार आज़ाद,पु०अ०नि० गोरख कुमार
पु०अ०नि० पूजा शर्मा,पु०अ०नि० मुकेश कुमार,पु०अ०नि० रवि राज
पु०अ०नि० अरविंद राय,पु०अ०नि० अवधेश राम,पी.ओ.एन. देव प्रकाश दुबे,स०अ०नि० ललन कुमार
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *