समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई कांडों के आरोपित दबोचे गए
.jpg)
- Reporter 12
- 27 Sep, 2025
मोहम्मद आलम
---------------------------------------
गिरफ्तारी अभियान में हत्या, आर्म्स एक्ट और शराबबंदी के आरोपी शामिल
---------------------------------------
समस्तीपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों में संलिप्त कई आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। हाल के दिनों में लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देश पर गठित टीमों ने बीते 24 घंटे में कई थानों के क्षेत्र से नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, दहेज प्रताड़ना, शराबबंदी उल्लंघन और अन्य गंभीर धाराओं में वांछित अपराधी शामिल हैं।
गिरफ्तारी का ब्योरा इस प्रकार है –
रोसड़ा थाना: शंभु सहनी, धारा 366(ए)/504/34 भादवि।
बिथान थाना: रौशन कुमार, धारा 302/317 बीएनएस।
सिंघिया थाना: भोलेनाथ सिंह, धारा 115(2)/126(2)/308(2)/352 बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराएँ।
हसनपुर थाना: सुमन कुमार एवं तेज नारायण प्रसाद उर्फ तेजी महतो समेत कई अभियुक्त, धारा 103(1)/3(5) बीएनएस, आर्म्स एक्ट।
खानपुर थाना: नीतीश कुमार झा, धारा 324(2)/126(2)/115(2)/352/118(1)/109/3(5) बीएनएस।
अंगारघाट थाना: भोला राय, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम।
पटोरी थाना (शाहपुर उन्डी): राजा कुमार उर्फ सुनील झा, अनिल कुमार, सुरेश झा, सुसिर कुमारी झा, काजल कुमारी, फूल कुमारी व अंजु देवी को शराबबंदी उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया।
एसपी समस्तीपुर ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस अधीक्षक ने हसनपुर, पटोरी और अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम की तत्परता की सराहना करते हुए इसे कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ी सफलता बताया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *