फर्श से अर्श तक की कहानी: गृह मंत्री अमित शाह से मिले ‘ऑक्सीजन मैन’ सिकंदर आलम"

- Reporter 12
- 27 Sep, 2025
मोहम्मद आलम
हसनपुर प्रखंड के भाजपा नेता एवं जिला परिषद प्रतिनिधि, समाजसेवा की दुनिया में ‘ऑक्सीजन मैन’ के नाम से प्रसिद्ध मोहम्मद सिकंदर आलम का जीवन एक मिसाल है। संघर्षों की कठिन राह पार करते हुए उन्होंने यह साबित किया है कि सच्ची लगन और मेहनत इंसान को फर्श से अर्श तक पहुँचा देती है।बहुत साधारण शुरुआत से निकले सिकंदर आलम ने कोरोना काल में जिस तरह हजारों लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाकर जीवनदाता की भूमिका निभाई, उसी वजह से उन्हें समाज ने "ऑक्सीजन मैन" का सम्मानजनक नाम दिया। आज वही सिकंदर आलम देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर अपने जीवन का सबसे बड़ा और यादगार पल जी रहे हैं।
इस मुलाकात ने न सिर्फ सिकंदर आलम के राजनीतिक और सामाजिक सफर को नई ऊँचाई दी है बल्कि यह संदेश भी दिया है कि सच्ची निष्ठा और जनसेवा करने वाले व्यक्ति को कभी उपेक्षित नहीं किया जा सकता।गृह मंत्री से मिलना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिना जाएगा। यह पल हसनपुर, समस्तीपुर और पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है कि समाज के बीच से उठे एक कर्मठ कार्यकर्ता आज देश की राजनीति के शीर्ष नेताओं के बीच अपनी पहचान बना रहे हैं।
सिकंदर आलम ने इस मौके पर कहा कि “मेरी पूरी कोशिश हमेशा यही रही है कि समाज की सेवा करूँ और गरीब-निर्धनों के बीच रहकर उनकी आवाज बनूँ। अमित शाह जी से मिलना मेरे लिए प्रेरणा है कि आगे और बड़ी जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहूँ।आज सिकंदर आलम युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं कि जज़्बा हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *