:
Breaking News

रोसड़ा में समग्र विकास को लेकर एक दिवसीय धरना आयोजित

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

रोसड़ा: समस्त रोसड़ा अनुमंडल वासियों द्वारा रोसड़ा क्षेत्र के समग्र विकास एवं जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना आयोजित किया जाएगा।निवेदक समाज ने अपनी प्रमुख मांगों में रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाना, रोसड़ा लोकसभा व सिंघिया विधानसभा क्षेत्र का पुनर्गठन, तथा क्षेत्र में बदहाल सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी समस्याओं के समाधान की आवश्यकता को रखा है।यह धरना 28 सितंबर को अनुमंडल मैदान के सामने आयोजित होगा। निवेदक समाज का कहना है कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रूप से होगा और क्षेत्रवासियों की आवाज़ को प्रशासन एवं सरकार तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा।समस्त रोसड़ा अनुमंडल वासियों ने इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *