रोहतास में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, एक की हालत नाजुक

- Reporter 12
- 29 Sep, 2025
अमरदीप नारायण प्रसाद
रोहतास जिले का तिलौथू-डेहरी राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। पुराने पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को डेहरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद ऑटो बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। इस टक्कर ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक रफ्तार और लापरवाही की कीमत मासूम लोगों की जान से चुकानी पड़ेगी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस वाहनों की फिटनेस और चालक की लापरवाही की भी जांच कर रही है। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए यातायात डायवर्जन लागू करना पड़ा।स्थानीय लोग इस मार्ग पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ठोस सड़क सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *