चोरी नहीं, मेहनत की कमाई है”: प्रशांत किशोर ने किया 241 करोड़ की आमदनी और दान का खुलासा
.jpg)
- Reporter 12
- 29 Sep, 2025
मोहम्मद आलम
जन सुराज आंदोलन के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का करारा जवाब दिया है। पहली बार उन्होंने खुले मंच से अपनी आमदनी और खर्च का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया।पीके ने कहा कि पिछले तीन सालों में उन्हें 241 करोड़ रुपये राजनीतिक परामर्श (कंसल्टेंसी फीस) के रूप में मिले हैं। यह पैसा उन्हें उन नेताओं और दलों से मिला, जिन्हें उन्होंने चुनावी सलाह दी। उन्होंने साफ कहा यह पैसा सरस्वती का है, मेहनत से कमाया गया है। मैंने चोरी नहीं की, सिर्फ अपने काम की फीस ली है।किशोर ने आगे बताया कि इस अवधि में उन्होंने 30 करोड़ रुपये GST और 20 करोड़ रुपये आयकर सरकार को दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी व्यक्तिगत आय से 98 करोड़ रुपये जन सुराज आंदोलन को दान कर दिए।पीके ने दो टूक कहा—
“बिहार की जनता चाहे मुझे पैसा दे या न दे, लेकिन मैं अपनी मेहनत की कमाई बिहार की जनता के लिए ही खर्च करूंगा।सियासत में अक्सर “पीके के पैसे का स्रोत” सवाल बनता रहा है, लेकिन अब उनके इस खुलासे ने न सिर्फ विरोधियों की बोलती बंद की है, बल्कि जनता के बीच भी बड़ा संदेश छोड़ा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *