बिहार में 7 नई ट्रेनें हुईं लॉन्च, 3 अमृत भारत एक्सप्रेस सहित राज्य की कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा

- Reporter 12
- 29 Sep, 2025
रिपोर्ट – अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने आज बिहार में कुल 7 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिसमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और 4 यात्री ट्रेनें शामिल हैं।इन नई ट्रेनों के संचालन के साथ, अब देशभर में चल रही 30 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाओं में से बिहार में 26 सेवाएं चालू हो गई हैं। ये ट्रेनें राज्य में कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करेंगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस का विवरण:
दरभंगा – अजमेर (मदार)
मुजफ्फरपुर – हैदराबाद (चरलापल्ली)
छपरा – दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल)
नयी यात्री ट्रेनें:
पटना – बक्सर पैसेंजर
झाझा – दानापुर पैसेंजर
नवादा – पटना पैसेंजर
पटना – इस्लामपुर पैसेंजर
केंद्रीय मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि बिहार में विकास की गति के साथ-साथ रेलवे नेटवर्क का आधुनिकीकरण भी तेजी से हो रहा है। 2014 में राज्य का वार्षिक रेल बजट लगभग ₹1,000 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹10,000 करोड़ हो गया है। इसके अलावा, बिहार में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं, जिसमें नई लाइनें, गेज परिवर्तन, दोहरीकरण और प्रमुख पुल शामिल हैं।
मुख्य परियोजनाओं में शामिल हैं:
पटना रेल-सह-सड़क पुल (28 किलोमीटर)
मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल (15 किलोमीटर)
कोसी पुल
दनियावां – बिहारशरीफ नई लाइन
कई अन्य नई लाइनें, दोहरीकरण और तीसरी/चौथी लाइनें
श्री वैष्णव ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों को सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, अग्नि सूचक प्रणाली, सीलबंद गैंगवे और टॉक-बैक यूनिट जैसी उन्नत सुविधाएं प्रदान करेगी, जो यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करेंगी।इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक और परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने इसे “विकसित बिहार से विकसित भारत” के विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
सारांश: ये नई ट्रेनें राज्य के यात्रियों के लिए सुविधाजनक कनेक्टिविटी, आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि और पर्यटन, व्यापार एवं रोजगार के नए अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *