:
Breaking News

समस्तीपुर में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में विधायक शाहीन की बड़ी उपलब्धि

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रिपोर्ट – अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में जिले की बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कराया है।स्वास्थ्य क्षेत्र में विधायक शाहीन ने बताया कि जिले में महीने भर में लगभग 15 बच्चों की मौत उचित उपचार न मिलने के कारण होती है, विशेषकर जब उन्हें उच्च स्तरीय अस्पतालों तक रेफर किया जाता है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए उनके प्रयासों से समस्तीपुर सदर अस्पताल में 28.9 करोड़ रुपये की लागत से 100-बेड क्षमता वाला चाइल्ड एंड मैटरनिटी सेंटर बनवाया गया है। इस सेंटर में स्पेशल चाइल्ड केयर यूनिट, पीकू वार्ड, आईसीयू और पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध है।साथ ही, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत देने के लिए 15.5 करोड़ रुपये की लागत से 100-बेड मॉडल अस्पताल भवन और लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से सभी पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण कराया गया। पशु अस्पताल की जर्जर स्थिति को देखते हुए 2.25 करोड़ रुपये की लागत से मवेशी अस्पताल का निर्माण भी कराया गया।शिक्षा क्षेत्र में विधायक शाहीन ने बताया कि समस्तीपुर में वर्षों तक विद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों के भवनों की कमी रही। उनके प्रयासों से 120 करोड़ रुपये की लागत से नए स्कूल भवन, और उच्च शिक्षा संस्थानों जैसे संत कबीर कॉलेज, बीआरबी कॉलेज और आईटीआई कॉलेज मोरदीवा में 95 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण संभव हुआ।
छात्रावास की कमी को दूर करने के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला और अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण भी कराया गया। वहीं, लाइब्रेरी और पुस्तकों की कमी को देखते हुए 2 करोड़ रुपये की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी एवं पार्क का निर्माण कार्य जारी है।विधायक शाहीन ने कहा कि इन पहलों का उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना तथा गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *