हसनपुर में दुर्गा पूजा मेले का आनंद लेते दिखे भाजपा नेता सिकंदर आलम

- Reporter 12
- 29 Sep, 2025
मोहम्मदआलम
हसनपुर प्रखंड के भाजपा नेता एवं जिला परिषद प्रतिनिधि ऑक्सीजन में सिकंदर आलम ने सोमवार को दूधपुरा बाजार में लगने वाले दुर्गा पूजा मेले का आनंद उठाया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और दूधपुरा पंचायत के युवा भी मौजूद रहे।दूधपुरा बाजार में हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा मेला धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। मेले में पूजा पंडालों की भव्य सजावट और झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सिकंदर आलम ने मेले में शामिल होकर आयोजकों और युवाओं का उत्साहवर्धन किया और क्षेत्र की सांस्कृतिक एकता की सराहना की।मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भीड़ उमड़ी रही। स्थानीय प्रशासन और युवाओं की सक्रियता से पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *