बिहार चुनाव में शंकराचार्य का बड़ा ऐलान: हर सीट पर गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का शंखनाद

- Reporter 21
- 29 Sep, 2025
अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार की राजनीति में सोमवार को बड़ा मोड़ आया, जब जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आरा पहुंचे और चुनावी रणभूमि में उतरने का ऐलान कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।शंकराचार्य ने गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकालते हुए कहा कि वे स्वयं गौ भक्त प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे और सनातनी हिन्दुओं से अपील करेंगे कि केवल उन्हीं उम्मीदवारों को वोट दें, जो गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए प्रतिबद्ध हों।
प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा—सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है, जब हम गौ माता का संरक्षण करें। गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय मात्र नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और समाज की नींव है।उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में वे राष्ट्रीय दलों के दिल्ली स्थित दफ्तरों में गए और उनसे आग्रह किया कि लोकसभा में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने का प्रस्ताव लाएं। लेकिन अब तक किसी भी दल ने इस पर स्पष्ट रुख नहीं दिखाया।
जब सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे हैं, तब मजबूरी में हमें बिहार चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का निर्णय लेना पड़ा है।” – उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से उनके प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे और नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक सूची जारी की जाएगी।इस एलान के साथ ही बिहार में पहले से गरमा चुकी चुनावी सियासत में नया मोड़ आ गया है। शंकराचार्य का यह कदम पारंपरिक दलों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *