:
Breaking News

समस्तीपुर एसपी की कड़क कार्रवाई, बदले नगर थाने के थानाध्यक्ष – जनता में राहत की उम्मीद

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

समस्तीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने एक बार फिर अपने कड़े तेवर का परिचय देते हुए नगर थाना प्रभारी में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष अजीत कुमार को नगर थाने का नया कमान सौंपा है, जबकि पूर्व थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।सूत्रों के अनुसार, पुराने थानाध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर आम जनता में असंतोष था। शिकायतें लगातार मिल रही थीं कि उनकी कार्यप्रणाली जनता हित में नहीं थी और लोगों का भरोसा थाने से उठता जा रहा था। कहा जा रहा है कि इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की।
एसपी अरविंद प्रताप सिंह की यह सख़्त पहल जिले की पुलिस के लिए एक नसीहत है कि लापरवाह और गलत कार्यशैली किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में अपराध नियंत्रण और जनता का विश्वास कायम करने के लिए उन्होंने साफ संदेश दिया है कि केवल अपराधियों पर ही नहीं बल्कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी।नगर थाना का नया दायित्व संभालने वाले अजीत कुमार से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। जनता चाहती है कि उनकी तैनाती से अपराध पर अंकुश लगे और आम लोग राहत की सांस ले सकें।
पिछले दिनों हमने भी यह लिखा था कि भले ही जिले के पुलिस कप्तान कड़क स्वभाव के हैं, लेकिन कई थाना स्तर पर लापरवाही के कारण अपराधी घटनाएं रुक नहीं पा रही थीं। अब एसपी की इस निर्णायक कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि वे केवल अपराधियों को ही नहीं बल्कि लापरवाह पुलिसकर्मियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।समस्तीपुर एसपी की यह कार्यवाही जहां जनता में भरोसा जगाती है, वहीं पुलिस महकमे के लिए एक सख़्त संदेश भी है – "कर्तव्यहीनता अब बर्दाश्त नहीं होगी।"

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *