:
Breaking News

समस्तीपुर जंक्शन पर यात्रियों की दुर्दशा – प्लेटफॉर्म 2 से 6 तक शौचालय नहीं, महिला और मरीज बेहाल, रेलवे विभाग मौन

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

अमरदीप नारायण प्रसाद 

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन, जिसे उत्तर बिहार का बड़ा जंक्शन माना जाता है, वहाँ यात्रियों की मूलभूत सुविधा तक का बुरा हाल है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 को छोड़कर प्लेटफॉर्म 2, 3, 4, 5, 6 और 7 पर शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।इस वजह से महिला यात्रियों, वृद्धजन और मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों की देरी से आती हैं, यात्री प्लेटफॉर्म पर फंसे रहते हैं और इस दौरान शौचालय की कमी उन्हें नारकीय स्थिति में धकेल देती है।रेलवे विभाग यात्रियों से करोड़ों रुपये कमाता है, लेकिन सुविधा के नाम पर हालात बद से बदतर हैं। स्टेशन पर शौचालय न होना सीधे तौर पर यात्रियों के साथ अन्याय है। इससे साफ दिखता है कि रेलवे प्रशासन आँख मूँदकर बैठा है और यात्रियों की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है।लोगों का कहना है कि छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी शौचालय की व्यवस्था रहती है, लेकिन समस्तीपुर जैसे बड़े जंक्शन पर यह स्थिति शर्मनाक है। सवाल है कि आखिर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी कब जागेंगे?

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nishat Ahmad

Right platform no.2 se 6 tak washroom nhi h jiske wajah s logo ko preshani hoti hai . Samastipur DRM ko ispe dheyan dena chahiye aur har 2 platform k baad washroom ki facility hona chahiye.