:
Breaking News

रावण दहन स्थल पर पहुंचे समस्तीपुर के एसपी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए कड़े निर्देश

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

समस्तीपुर। विजयादशमी पर्व को लेकर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने जितवारपुर स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे स्थल का बारीकी से जायजा लेते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसपी ने स्पष्ट कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही आसपास तैनात पुलिस बल को सतर्क रहते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक के इस सक्रिय और सख्त रुख से आमजन में विश्वास की भावना और गहरी हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि एसपी साहब खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हैं, इससे प्रशासन की गंभीरता साफ झलकती है और त्योहार पूरी शांति और सुरक्षा के साथ सम्पन्न होता है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *