:
Breaking News

समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह फोन उठाते ही जनता को दिलाते हैं इंसाफ़ का भरोसा

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

समस्तीपुर।जहाँ आम लोग अक्सर पुलिस के रवैये से मायूस रहते हैं, वहीं समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने अपनी अलग कार्यशैली से तस्वीर बदल दी है। जिले का कोई भी नागरिक सीधे एसपी को फोन लगाता है तो उसका रिस्पॉन्स तुरंत मिलता है। न सिर्फ समस्या सुनी जाती है, बल्कि त्वरित कार्रवाई का भरोसा भी दिया जाता है।स्थानीय नागरिक सद्दाम, शौकत, एजाज, मुकेश और कमलेश ने कहा कि “एसपी साहब फोन उठाते ही हमारी तकलीफ सुनते हैं, यही उन्हें बाकी अफसरों से अलग बनाता है। वे विनय तिवारी की तरह ही जनता के एसपी बन चुके हैं।”

थानों पर कस रहे शिकंजा

हालांकि जनता का यह भी कहना है कि पुलिस कप्तान की कोशिशों के बावजूद कई थानों की पुरानी सुस्ती और लापरवाह कार्यशैली अभी भी बनी हुई है। लेकिन एसपी अरविंद प्रताप सिंह लगातार ऐसे थाना प्रभारी पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। लोगों का मानना है कि अगर यही सख्ती जारी रही तो पुलिस की छवि और बेहतर होगी।

जनता की जुबानी

लोग साफ कहते हैं कि “सिस्टम में बदलाव ऊपर से शुरू होता है। जब पुलिस कप्तान खुद फोन उठाते हैं और जनता को सम्मान देते हैं, तो नीचे तक संदेश जाता है। ऐसे अफसर ही पुलिस-जनता के बीच विश्वास की मजबूत दीवार खड़ी कर सकते हैं।”

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *