बिहार में मॉनसून का कहर: अक्टूबर की शुरुआत में रिकॉर्ड बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट

- Reporter 12
- 05 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
पटना: बिहार में मॉनसून ने अक्टूबर की शुरुआत में अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। शनिवार (4 अक्टूबर) को राज्य के कई जिलों में भारी और रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश सिवान में हुई, जहां 324.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जो इस साल की सबसे बड़ी बारिश है।मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुर, पूर्वी चंपारण और रोहतास में भी जोरदार वर्षा हुई। राजधानी पटना और आस-पास के जिलों में दिनभर बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश की संभावना है।
रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया और मधुबनी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है। वहीं किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा कटिहार, खगड़िया, समस्तीपुर और दरभंगा में भी लोगों को भारी बारिश और तेज हवाओं के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।IMD ने बताया कि इन क्षेत्रों में तेज हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी/घंटा तक पहुँच सकती है और बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है।
पटना और आसपास के जिलों में मौसम
पटना मौसम केंद्र के अनुसार, राजधानी पटना और नालंदा, बेगूसराय, वैशाली, सारण, भोजपुर, मुंगेर और जहानाबाद जिलों में रविवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। पश्चिमी बिहार के जिलों में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम रहेगी, लेकिन तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
तापमान में गिरावट और मॉनसून की वापसी का संकेत
लगातार बारिश के चलते राजधानी पटना में शनिवार को तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन की तुलना में 0.8 डिग्री कम है। शेखपुरा में सबसे अधिक 32 डिग्री, और मोतिहारी में सबसे कम 25.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 अक्टूबर के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कमजोर होने लगेगा और बिहार से मॉनसून की वापसी के संकेत मिलेंगे। इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *