:
Breaking News

नाम लेकर एहसान गिनने की राजनीति: मुफ्त बिजली में बिहार परिवारों की इज्जत दांव पर

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

पटना: बिहार सरकार ने घर-घर तक पहुँचाने की योजना के तहत 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। लेकिन इस योजना का लाभ सिर्फ जनता तक सीमित नहीं रह गया — सरकार ने व्हाट्सएप संदेशों और स्थानीय सूचनाओं के जरिए नाम लेकर ‘सरकार का एहसान’ गिनना भी शुरू कर दिया लोगों का हक़ मिला या नहीं, यह सवाल अब भी बना हुआ है, लेकिन हर संदेश में सरकार और नेताओं के नाम की चमक और कृतज्ञता की लंबी सूची दिखाई देती है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस पहल की खुले तौर पर तारीफ़ करते हुए इसे चुनावी माहौल में जनता तक पहुँचाने का उदाहरण दिया।इस प्रक्रिया ने एक गंभीर सवाल खड़ा किया है: क्या किसी परिवार की गरिमा अब इस ‘नाम लेकर एहसान’ की सूची में छिप गई है? क्या सरकारी लाभ पाने का अर्थ अब सिर्फ कृतज्ञता की सार्वजनिक घोषणा बन गया है?125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से अल्पकालिक राहत जरूर मिली है, लेकिन जनता के सम्मान और नीति के उद्देश्य पर राजनीतिक रंग चढ़ने से यह लाभ कहीं-न-कहीं विवादास्पद बन गया है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *