Bihar Assembly Election 2025: आदर्श आचार संहिता लागू, चुनावी तैयारियां शुरू

- Reporter 12
- 06 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि इस बार बिहार में मतदान दो चरणों में होगा — 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे।चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। इसके तहत सरकार और राजनीतिक दलों के लिए सख्त नियम लागू होंगे ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। इस अवधि में केवल रूटीन प्रशासनिक कामकाज ही किया जा सकेगा और नई नीतिगत या विकास कार्यों पर रोक रहेगी।
आचार संहिता का उद्देश्य:
मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी सत्ताधारी पार्टी या नेता अपने पद का दुरुपयोग कर मतदाताओं पर दबाव न डाल सके। नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आयोग तुरंत कार्रवाई कर सकता है — नोटिस जारी करना, जवाब तलब करना, जुर्माना, चुनाव प्रचार पर रोक या FIR दर्ज करना, और जरूरत पड़ने पर उम्मीदवार के नामांकन को रद्द करना भी शामिल है।आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य की पूरी प्रशासनिक व्यवस्था निर्वाचन आयोग की निगरानी में आ जाती है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष बनी रहे और लोकतंत्र की मूल भावना सुरक्षित रहे। बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है, अब सबकी निगाहें शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान पर टिकी हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *