बिहार विधानसभा चुनाव 2025: समस्तीपुर में तैयारी पूरी, दो चरणों में होगा मतदान

- Reporter 12
- 06 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। राज्य में मतदान दो चरणों में होगा — 6 और 11 नवंबर, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। समस्तीपुर जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा।जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। समस्तीपुर के डीएम रौशन कुशवाहा और एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि नामांकन प्रक्रिया 10 से 17 अक्टूबर तक चलेगी। जिले में कुल 3603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 29.32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। सभी सरकारी और गैर-सरकारी पोस्टर, बैनर और प्रचार सामग्री हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। पूरे जिले में धारा 163 लागू कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल तैनात किया गया है और मीडिया के लिए भी विशेष गाइडलाइन जारी की गई हैं।
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र वातावरण में हो। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई होगी।”
समस्तीपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, लोकतंत्र के महापर्व में किसी भी कमी की गुंजाइश नहीं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *