:
Breaking News

समस्तीपुर पुलिस की साईबर जागरूकता पहल: विद्यार्थियों और शिक्षकों को साईबर फ्रॉड से बचने की दी सलाह

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

 समस्तीपुर में पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में और पुलिस उपाधीक्षक, साइबर क्राइम की देखरेख में साइबर थाना समस्तीपुर ने आरएसबी इंटर स्कूल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साइबर थाना के अधिकारियों ने निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विशेष जोर दिया:फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर होने वाले अपराध से बचाव।ऑनलाइन फाइनेंस, एटीएम और AEPS सिस्टम से जुड़े साइबर फ्रॉड से सावधानी।फेक फेसबुक आईडी, अनचाहे वीडियो कॉल और जॉब/इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से कैसे बचे ओएलएक्स और अन्य ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर धोखाधड़ी से सुरक्षा।पासपोर्ट/विज़ा सत्यापन के नाम पर हो रहे फ्रॉड से बचाव।एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा, “साइबर अपराध मुख्यतः भय और लोभ का फायदा उठाकर किया जाता है। आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) या एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए।समस्तीपुर पुलिस की यह पहल न केवल छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित रहने की दिशा में जागरूक कर रही है, बल्कि जिले में साइबर अपराध के खिलाफ प्रशासन की सक्रिय और प्रतिबद्ध भूमिका को भी दर्शाती है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह की दूरदर्शिता और त्वरित कार्रवाई ने समस्तीपुर को साइबर सुरक्षा के मामले में एक उदाहरण बनाया है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *