:
Breaking News

समस्तीपुर:रजिस्ट्रेशन सिर्फ कागज़ पर, नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे नर्सिंग होम

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

समस्तीपुर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।जिले के कई नर्सिंग होम और क्लीनिक ऐसे लोगों के हाथों में चल रहे हैं जिनके पास न तो मेडिकल डिग्री है, न ही पर्याप्त अनुभव। लेकिन बावजूद इसके, ये झोलाछाप डॉक्टर न केवल सामान्य इलाज कर रहे हैं बल्कि ऑपरेशन थिएटर में जाकर डिलीवरी और बच्चेदानी निकालने जैसे गंभीर ऑपरेशन भी कर रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के शहरी इलाकों से लेकर प्रखंड स्तर तक दर्जनों निजी नर्सिंग होम में बिना योग्य डॉक्टरों की मौजूदगी में सर्जरी कराई जा रही है, जिसके चलते कई बार जच्चा-बच्चे की मौत की घटनाएं भी सामने आई हैं।स्वास्थ्य विभाग की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अधिकांश ऐसे क्लीनिकों के पास औपचारिक रजिस्ट्रेशन तो है, पर संचालन नियमों के विपरीत हो रहा है। बताया जाता है कि कुछ नर्सिंग होम में एमबीबीएस या स्त्री रोग विशेषज्ञ सिर्फ नाम के लिए बोर्ड पर दर्ज हैं, जबकि असल में ऑपरेशन करने वाले लोग नर्स या कंपाउंडर स्तर के होते हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सभी नर्सिंग होम की जांच कर, झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि निर्दोष मरीजों की जान से खिलवाड़ पर रोक लग सके।जिले के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस पूरे मामले पर चिंता जताई है और कहा है कि “स्वास्थ्य विभाग अगर तुरंत सख्ती नहीं दिखाता, तो यह एक बड़ा मेडिकल माफिया नेटवर्क बन जाएगा जो गरीब मरीजों की जिंदगी से खेल रहा है।अब देखना यह होगा कि समस्तीपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर लापरवाही पर क्या कदम उठाते हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *