:
Breaking News

बिहार चुनाव 2025: राजनीति में उतर रहे बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार्स, चुनावी हलचल तेज

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

बिहार की सियासत में इस बार रौशनी कैमरे की नहीं, वोटों की है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में अब सिर्फ नेताओं की ही नहीं, बल्कि कलाकारों की भी भीड़ लग गई है। टिकट की दौड़ में अब नेता, कार्यकर्ता, मुखिया और सरपंच के साथ-साथ गायक, गायिका और हीरो-हीरोइन भी अपनी पोजीशन संभालने लगे हैं।भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक के नाम अब सियासी चूल्हे पर पक रहे हैं — पवन सिंह, अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव, मैथिली ठाकुर, नीतू चंद्रा और नेहा शर्मा — सभी पर चर्चाओं का तड़का लग चुका है।

मैथिली ठाकुर — सुर से सियासत तक का सफर

लोक गायिका मैथिली ठाकुर की मुलाकातें बीजेपी के बड़े नेताओं से यह साफ संकेत दे रही हैं कि वह अलीनगर सीट से चुनावी पारी शुरू कर सकती हैं। विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद मैथिली ने भी कहा, “मौका मिला, तो जनता की सेवा करूंगी।”

पवन सिंह — ‘ललकार’ से ‘लड़ाई’ तक

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह हाल ही में दोबारा बीजेपी में लौट आए हैं। पिछला चुनाव उन्होंने निर्दलीय लड़ा था, लेकिन इस बार पार्टी उन्हें डेहरी या काराकाट से उतार सकती है। पार्टी में उनकी एंट्री से स्टार प्रचार की लिस्ट में नया धमाका तय है।

अक्षरा सिंह — सिनेमा की शेरनी, अब सियासत की रणभूमि में

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात के बाद अक्षरा सिंह के बीजेपी टिकट की चर्चाएं जोरों पर हैं। अगर वह मैदान में उतरती हैं, तो बिहार की सियासत में “अक्षरा बनाम पवन” का नया एपिसोड तय है।

खेसारी लाल यादव — जनता के ‘लाडले’ या ‘लालू परिवार’ के करीबी?

तेजस्वी यादव से नज़दीकी और जनता में जबरदस्त लोकप्रियता रखने वाले खेसारी लाल यादव खुद नहीं तो शायद उनकी पत्नी आरजेडी से मैदान में दिखें। पवन सिंह के बीजेपी में आने के बाद खेसारी का अगला कदम भी सस्पेंस से भरा है।

 नीतू चंद्रा और नेहा शर्मा — बॉलीवुड का एंगल

नीतू चंद्रा का नाम लंबे समय से सियासी गलियारों में घूमता रहा है। इस बार कयास हैं कि वह कांग्रेस या जेडीयू से चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं भागलपुर के कांग्रेस नेता अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा भी सुर्खियों में हैं — पिछली बार टिकट ठुकराने वाली नेहा इस बार खुद मैदान में उतर सकती हैं।

सितारों की सियासत का नया सीजन

बिहार की राजनीति अब सिर्फ नारों की नहीं, नामों की लड़ाई बन चुकी है जहां हर दल अपने-अपने स्टार को जनता के दिल में उतारने की कोशिश में है।मनोरंजन की दुनिया से आई ये चमक-दमक अब सियासत के मैदान में कैसी रोशनी बिखेरती है, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *