:
Breaking News

बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार की बुलाई अहम बैठक, टिकट और रणनीति पर मंथन तेज

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम

बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार की बुलाई अहम बैठक, टिकट और रणनीति पर मंथन तेज

जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा और विजय चौधरी के साथ मुख्यमंत्री आवास पर सीटवार समीक्षा, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द हो सकती है फाइनल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ऐलान के साथ ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास 1 अणे मार्ग पर अहम बैठक बुलाई, जिसमें जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा और विजय चौधरी समेत पार्टी के कई बड़े चेहरे शामिल हैं।सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य टिकट वितरण, उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति पर अंतिम निर्णय लेना है। मुख्यमंत्री खुद हर विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट ले रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस बार उम्मीदवारों का चयन पारदर्शिता और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हो।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिन विधायकों का प्रदर्शन पिछली बार कमजोर रहा या जिनकी छवि विवादों में रही, उनके टिकट पर समीक्षा जारी है। वहीं इस बार पार्टी युवाओं और महिलाओं को अधिक मौके देने की सोच रही है।जानकार बताते हैं कि जेडीयू ने अपनी परंपरागत और नई संभावित सीटों पर तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है, जिन पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री लगाएंगे। कुछ सीटों पर एनडीए सहयोगी दलों के साथ तालमेल को लेकर भी बातचीत चल रही है।बैठक में मौजूद विजय चौधरी और संजय झा की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है। विजय चौधरी चुनावी रणनीति और तकनीकी पहलुओं पर रिपोर्ट पेश कर रहे हैं, जबकि संजय झा पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने नेताओं से कहा कि जनता के बीच जाकर सरकार के कामों की सच्ची जानकारी दें और विपक्ष के आरोपों का तथ्यात्मक जवाब दें।नीतीश कुमार की योजना है कि अगले कुछ दिनों में उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देकर चुनाव प्रचार शुरू किया जाए। फिलहाल, मुख्यमंत्री आवास पर चल रही यह बैठक बिहार की सियासत की टकराव और रणनीति की तस्वीर तय कर रही है। जनता और विपक्ष की निगाहें अब इसी मंथन पर टिकी हैं—कौन किस सीट से लड़ेगा और किसका टिकट कटेगा, यही तय करेगा बिहार का राजनीतिक परिदृश्य।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *