रोसड़ा में सख्ती के साथ शुरू होगा नामांकन :एसडीओ ने दिए साफ निर्देश

- Reporter 12
- 09 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
---------------------------------------
अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में सुरक्षा, पार्किंग, एक-विंडो और सोशल-मीडिया नियमों पर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।
---------------------------------------
रोसड़ा अनुमंडल सभागार में गुरुवार को आयोजन हुई एक निर्णायक बैठक में चुनावी व्यवस्थाएं अंतिम रूप दी गईं। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी व निर्वाचन पदाधिकारी संदीप कुमार ने की; साथ में डीसीएलआर कंचन कुमारी झा और निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में रोसड़ा व हसनपुर विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों और विभिन्न दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।मुख्य निर्देश साफ थे, आदर्श आचरण संहिता लागू होने के 48 घंटे के भीतर सरकारी इमारतों, दीवारों और पोल से सभी चुनावी पोस्टर-बैनर हटाने होंगे। नामांकन प्रक्रिया 10 से 17 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। प्रत्येक उम्मीदवार के साथ अधिकतम 4 समर्थक और 3 वाहन ही अनुमति पाएंगे। किसी भी प्रकार की सभा/रैली आयोजित करने के लिए कम से कम 48 घंटे पहले लिखित अनुमति अनिवार्य होगी।
पार्किंग की समुचित व्यवस्था यूआर कॉलेज परिसर में कर दी गई है, और उम्मीदवारों की सेवाओं के लिए सिंगल-विंडो सिस्टम सक्रिय कर दिया गया ताकि सभी आवश्यक परमिट और अनुमति एक ही स्थान पर मिल जाएँ। नामांकन स्थल पर दिशानिर्देशों के लिए फ्लेक्स, बैनर और रोड-साइन बोर्ड लगाए गए हैं ताकि आवागमन और प्रक्रिया सुचारु रहे।संदीप कुमार ने सामाजिक मीडिया पर भ्रामक या अपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का एलान भी किया। बैठक में उपस्थिति रहे प्रमुख प्रतिनिधियों में भाजपा से अखिलेश गुप्ता, महेश मालू, अनीश राज, सुंदरम सूर्यवंशी, संतोष कुमार बबली, ललित झा; कांग्रेस से बीके रवि, शंभू प्रसाद सिंह; राजद से रामस्वार्थ यादव; लोजपा (पारस) से विनय सिंह; तथा जदयू से अखिलेश कुमार सिंह शामिल थे।
मुख्य बिंदु — एक नज़र में
नामांकन: 10–17 अक्टूबर, रोज़ाना 11:00–15:00
साथ आने वाले समर्थक: अधिकतम 4
वाहन की सीमा: 3 वाहन प्रति उम्मीदवार
रैली/सभा: 48 घंटे पूर्व अनुमति अनिवार्य
पार्किंग: यूआर कॉलेज परिसर
सुविधा: सिंगल-विंडो सिस्टम, मार्गदर्शक बैनर लगे हुए
सोशल-मीडिया: भ्रामक/अपत्तिजनक पोस्ट पर सख्त कार्रवाई
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *