Bihar Chunav 2025: सीटों की सियासत पर बवाल, ओवैसी की एंट्री से बढ़ी गर्मी, एनडीए-INDIA में तनातनी चरम पर

- Reporter 12
- 11 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
बिहार की सियासत में चुनावी तापमान अब चरम पर है. एक तरफ एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जबरदस्त खींचतान मची है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सबको चौंकाते हुए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. अख्तरुल ईमान की अगुवाई में पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह 32 विधानसभा सीटों पर मैदान में उतरने जा रही है — यानी मुसलमान-दलित वोट बैंक पर अब मुकाबला और भी दिलचस्प होगा.
उधर, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी आज शाम दिल्ली रवाना होंगे. कहा जा रहा है कि वहां उनकी राहुल गांधी से मुलाकात तय है — ताकि INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर आखिरी मुहर लग सके. कांग्रेस अब भी 58 सीटों की मांग पर अड़ी है, जबकि आरजेडी 52-54 सीट देने को तैयार. देर रात तक चली बैठकों के बावजूद फॉर्मूला फाइनल नहीं हो सका.एनडीए खेमे में भी सियासी गणित गड़बड़ है. उपेंद्र कुशवाहा छह से ज्यादा सीटों की डिमांड पर अड़े हैं, वहीं चिराग पासवान और जेडीयू के बीच भी तालमेल को लेकर नई खींचतान शुरू हो गई है.इधर, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी साफ शब्दों में कह दिया — “40 से कम सीटों पर लड़ना मंजूर नहीं, चाहे जो हो!” सहनी का दावा है कि महागठबंधन के साथ हैं, लेकिन तैयारी पूरी 40 सीटों की है.इस बीच जेडीयू की संभावित उम्मीदवार सूची भी चर्चा में है,अनंत सिंह (मोकामा), चेतन आनंद (सदाशिवहर), विजय चौधरी (सरायरंजन), लेसी सिंह (धमदाहा), और महेश्वर हजारी (कल्याणपुर) जैसे नामों पर टिकट लगभग तय माना जा रहा है.राजनीतिक गलियारों में अब बस एक ही सवाल गूंज रहा है, क्या सीटों की खींचतान के बीच कोई नया समीकरण जन्म लेगा?या फिर ओवैसी की एंट्री महागठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगाएगी?जो भी हो,बिहार का रण अब पहले से ज्यादा गर्म है, और हर पार्टी की किस्मत का फैसला आने वाले हफ्तों में तय होगा.”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *