Bihar Chunav 2025: NDA में सीटों का संग्राम! कुशवाहा का दिल्ली बुलावा, बोले “छह सीटों पर बात बनी ही नहीं”

- Reporter 12
- 11 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए खेमे में सीटों की जंग तेज़ हो गई है. गठबंधन के सभी दल अपनी-अपनी कोर कमेटी की बैठकें कर रहे हैं, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर सियासी पारा बढ़ा दिया है.शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) सुप्रीमो ने साफ कहा ,कई जगह चल रही खबरें कि हमारी पार्टी 6 सीटों पर मान गई है, बिल्कुल गलत हैं. कोई सहमति नहीं बनी है. बातचीत अभी बाकी है और अगला दौर दिल्ली में होगा.”
दिल्ली में होगी सीटों पर निर्णायक बैठक
कुशवाहा ने बताया कि उन्हें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है. उनका कहना है कि “हम पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर दिल्ली जा रहे हैं, जहां एनडीए के भीतर सीटों को लेकर अंतिम चर्चा होगी. उसके बाद ही मीडिया को जानकारी देंगे.सूत्रों के मुताबिक, एनडीए खेमे में RLSP को 6 सीटें देने का प्रस्ताव था, लेकिन कुशवाहा अपने जनाधार और संगठन की ताकत के हिसाब से ज्यादा सीटों की मांग पर अडिग हैं.
एनडीए में बढ़ी हलचल, दिल्ली बैठक पर सबकी नजर
राजनीतिक हलकों में यह माना जा रहा है कि कुशवाहा की नाराज़गी ने एनडीए के सीट शेयरिंग समीकरण को मुश्किल बना दिया है.
बीजेपी नेतृत्व अब डैमेज कंट्रोल मोड में है और कोशिश कर रहा है कि मामला दिल्ली बैठक में ही सुलझ जाए.जानकारों के मुताबिक, उस बैठक में बिहार एनडीए के प्रमुख चेहरे और केंद्रीय नेता दोनों मौजूद रहेंगे. अगर बात नहीं बनी, तो एनडीए के भीतर असंतोष खुलकर सामने आ सकता है — जो सीधा असर चुनावी नतीजों पर डालेगा.
कुशवाहा का संकेत साफ
उपेंद्र कुशवाहा का रुख इस बार बेहद सख्त है “हम जनाधार के हिसाब से हिस्सेदारी चाहते हैं, किसी समझौते पर नहीं.बिहार की सियासी हवा अब दिल्ली की दिशा में बह रही है,देखना होगा कि राजधानी की बैठक से एनडीए में सुलह होती है या नई तकरार शुरू होती है!
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *