Bihar Chunav 2025: प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा हमला “बीजेपी जिनसे गठबंधन करती है, बाद में उसी को खत्म कर देती है”

- Reporter 12
- 11 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. महाराष्ट्र की शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अब एनडीए और बीजेपी पर तीखा वार किया है.उन्होंने कहा कि बिहार में इस वक्त एनडीए के अंदर मतभेद और अविश्वास की दीवारें खड़ी हो चुकी हैं. सहयोगी दलों के बीच तालमेल टूटता दिख रहा है, और यही बीजेपी की पुरानी रणनीति रही है “पहले दोस्ती करो, फिर धीरे-धीरे उसी दोस्त को कमजोर करो।“बीजेपी का पैटर्न साफ है, साथ दो, फिर तोड़ दो”प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा,बीजेपी हर उस दल के साथ यही करती है जिससे हाथ मिलाती है. पहले इस्तेमाल करती है, फिर उसे खत्म करने की कोशिश करती है. बिहार में भी वही खेल चल रहा है.उन्होंने नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी ने सभी के साथ यही बर्ताव किया है.जब नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ा था, तब अमित शाह ने कहा था — ‘उनके लिए दरवाजे बंद हैं.’ लेकिन जैसे ही उन्होंने वापसी का इशारा किया, दरवाजे ही नहीं खुले बल्कि दिल भी मिल गए.”
चिराग और मांझी के साथ भी हुआ धोखा”
प्रियंका ने कहा कि चिराग पासवान को उनके पिता रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद हाशिए पर धकेला गया.बीजेपी ने उनके अपने ही घर में सेंध लगाई और पार्टी तोड़ दी. वही हाल मांझी जी का है — अब वे 10 सीटों के लिए भी परेशान घूम रहे हैं.उन्होंने तंज कसते हुए कहा,बीजेपी किसी के कंधे पर चढ़कर मजबूत होती है, फिर उसी कंधे को गिरा देती है.बिहार में बहार नहीं, बिखराव हैप्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बिहार में सत्ता की राजनीति हावी है, विकास की चर्चा गुम है.ये दल सिर्फ कुर्सी की हिस्सेदारी पर लड़ते हैं, जनता की भलाई पर नहीं. बिहार को इस बार समझदारी से फैसला लेना होगा.उन्होंने साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में भी उद्धव ठाकरे गुट के साथ बीजेपी ने “पीठ में छुरा घोंपने” का काम किया — और अब बिहार में वही कहानी दोहराई जा रही है,एक लाइन में सियासी सार:बीजेपी का गठबंधन पहले गले लगाता है, फिर धीरे-धीरे गला घोंट देता है” प्रियंका चतुर्वेदी का वार
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *