Bihar Election 2025: दिल्ली रवाना हुए संजय झा ,बोले,जल्द तय होगा NDA का फॉर्मूला, नीतीश पर जनता को पूरा भरोसा”

- Reporter 12
- 11 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। शनिवार को वे एनडीए की अहम बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए, जहां बीजेपी नेताओं के साथ सीट बंटवारे सहित कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होनी है।दिल्ली रवाना होने से पहले संजय झा ने कहा “एनडीए में सब कुछ तय है, बस आधिकारिक ऐलान बाकी है। बहुत जल्द सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आ जाएगा और तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने तंज कसा,जो नौकरी देने की बात कर रहे हैं,पहले बताएं जिनसे नौकरी के नाम पर जमीन ली गई, उनका क्या हुआ? अब मामला कोर्ट में है। बिहार के युवाओं को नीतीश कुमार की नीति और नीयत दोनों पर भरोसा है।जदयू से कुछ नेताओं के राजद में जाने पर उन्होंने कहा ,हर चुनाव में ऐसे लोग होते हैं जो टिकट के लिए इधर-उधर जाते हैं। असली लड़ाई विचार और भरोसे की है,और बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ है।”
मुख्य बातें:
एनडीए बैठक के लिए दिल्ली गए संजय झा
जल्द होगा सीट शेयरिंग का ऐलान
तेजस्वी यादव की नौकरी योजना पर तीखा हमला
बोले “चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर, जीत हमारी तय”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *