Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर टकराव तेज,अब अमित शाह मैदान में, दिल्ली में होगी निर्णायक बैठक!

- Reporter 12
- 11 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर घमासान और बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के तमाम दावों के बावजूद अब तक सहयोगी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है।दरअसल, शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शाम तक सीट बंटवारे के ऐलान की बात कही थी, लेकिन उसी वक्त उपेंद्र कुशवाहा के एक ट्वीट ने सियासी समीकरण बदल दिए। ट्वीट में कुशवाहा ने साफ लिखा — “अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।” इसके बाद वे दिल्ली रवाना हो गए, और जायसवाल के दावे को खुलकर खारिज कर दिया।सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा, तीनों ही अपनी-अपनी सीटों को लेकर बीजेपी से बेहद नाराज़ हैं।चिराग पासवान 30 सीटों,मांझी 10 सीटों,
और कुशवाहा 15 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं।कई दौर की बातचीत के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल सका है। अब बीजेपी ने "अंतिम दांव" खेलते हुए मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह को सौंप दी है।बताया जा रहा है कि आज शाम दिल्ली में अमित शाह की चिराग पासवान, मांझी और कुशवाहा से निर्णायक बैठक हो सकती है, जिसमें सीट शेयरिंग का फार्मूला तय किया जाएगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि शाह खुद सभी दलों को साथ लेकर एनडीए की एकजुट तस्वीर पेश करना चाहते हैं।
मुख्य बिंदु:
एनडीए में सीट बंटवारे पर अब तक सहमति नहीं
उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट से सियासी हलचल
चिराग-मांझी-कुशवाहा अपनी-अपनी सीटों पर अड़े
अमित शाह को सौंपा गया सुलह का जिम्मा
आज दिल्ली में हो सकती है बड़ी बैठक
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *