:
Breaking News

Bihar Election 2025: ओवैसी की एंट्री से सियासी पारा चढ़ा AIMIM ने 32 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, बनाया तीसरा मोर्चा!

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

पटना: बिहार की राजनीति में अब नया मोड़ आ गया है। एनडीए और महागठबंधन जहां सीट बंटवारे के जाल में उलझे हैं, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने चुपचाप बड़ा दांव खेल दिया है। शनिवार को पार्टी ने पहली सूची जारी करते हुए 16 जिलों की 32 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया — और साफ संकेत दिया कि इस बार AIMIM तीसरे मोर्चे के रूप में मैदान में उतरने वाली है।

 ओवैसी का मास्टरस्ट्रोक

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और एकमात्र विधायक अख्तरुल इमान ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,हम महागठबंधन का हिस्सा नहीं बन सके, इसलिए अब बिहार में तीसरा विकल्प दे रहे हैं। जल्द ही थर्ड फ्रंट की घोषणा करेंगे,कई दलों से बातचीत जारी है। कहां-कहां उड़ेंगी पतंगें?AIMIM का फोकस इस बार सीमांचल से लेकर मिथिलांचल तक है,किशनगंज: बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन, किशनगंज
पूर्णिया: अमौर, बायसी, कस्बा
कटिहार: बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कदवा
अररिया: जोकीहाट, अररिया
गया, नवादा, मोतिहारी, वैशाली, भागलपुर, सिवान, जमुई जैसे जिलों में भी उम्मीदवार उतारे जाएंगे
मिथिलांचल: दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर की कई सीटों पर भी AIMIM ने तैयारी पूरी कर ली है, तीसरा मोर्चा या तीसरी ताकत?
अख्तरुल इमान के बयान ने साफ कर दिया है कि ओवैसी बिहार में सिर्फ सीमांचल तक सीमित नहीं रहना चाहते। उनका लक्ष्य है — राजनीतिक समीकरण को पूरी तरह बदल देना।2020 में जहां AIMIM ने 5 सीटों पर जीत दर्ज कर सबको चौंकाया था, वहीं इस बार पार्टी पूरे बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की रणनीति के साथ मैदान में है।
 प्रमुख बातें

AIMIM ने जारी की पहली सूची, 32 सीटों पर उम्मीदवार तय

16 जिलों में पार्टी का दायरा बढ़ा

थर्ड फ्रंट की औपचारिक घोषणा जल्द

एनडीए-महागठबंधन दोनों के लिए बढ़ी चुनौती

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *