बागपत की मस्जिद में तिहरा कत्ल: मुफ्ती की गर्भवती पत्नी और दो मासूम बेटियों की नृशंस हत्या, दो नाबालिग गिरफ्तार

- Reporter 12
- 12 Oct, 2025
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से शनिवार को दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड सामने आया है। दो नाबालिग आरोपियों ने मस्जिद परिसर में मुफ्ती इब्राहिम की गर्भवती पत्नी और उनकी दो छोटी बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी।
वारदात के वक्त मुफ्ती इब्राहिम देवबंद में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
मस्जिद के कमरे में खून से लथपथ तीन शव
घटना दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद की है। शनिवार दोपहर दीनी तालीम लेने आई बच्चियों ने जब दरवाजा बंद पाया तो सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर कमरे में दाखिल हुईं — अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए।चारपाई पर मुफ्ती की पत्नी आलिमा इसराना (30), बेटी सोफिया (5) और सुमाइया (2) के शव खून से लथपथ पड़े थे। तीनों के सिर कुचले हुए थे।
आरोपी मस्जिद में ही पढ़ते थे
पुलिस के अनुसार, दोनों नाबालिग आरोपी मस्जिद में ही दीनी तालीम लेने आते थे। उन्होंने पूछताछ में बताया कि मुफ्ती और उनकी पत्नी द्वारा डांट-फटकार और पिटाई किए जाने से वे नाराज़ थे, इसी रंजिश में उन्होंने परिवार को खत्म करने की साजिश रची।शनिवार को जब उन्हें पता चला कि मुफ़्ती बाहर गए हैं, तो वे मस्जिद पहुंचे और नीचे रखी बसूली (लोहे का औज़ार) लेकर ऊपर कमरे में गए। पहले इसराना पर वार किया, फिर दोनों बच्चियों को भी बेरहमी से मार डाला।
पांच माह की गर्भवती थी इसराना
मुफ्ती इब्राहिम मूल रूप से शामली के सुन्ना गांव के रहने वाले हैं और करीब तीन साल से गांगनौली की मस्जिद में रह रहे थे। उनकी पत्नी इसराना पांच महीने की गर्भवती थीं और स्थानीय बच्चियों को कुरान की तालीम देती थीं। हत्या की खबर सुनते ही मुफ़्ती घटनास्थल पहुंचे तो बेसुध हो गए।
गांव में बवाल, पुलिस पर पथराव का प्रयास
घटना के बाद गांव में भारी तनाव फैल गया। लोगों ने शव उठाने का विरोध किया और एसपी से तीखी नोकझोंक हुई। भीड़ ने एएसपी की गाड़ी तोड़ने का भी प्रयास किया। मौके पर मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी पहुंचे और पूरी घटना की जांच का आदेश दिया।
दो नाबालिग गिरफ्तार, आला-ए-कत्ल बरामद
पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। कत्ल में इस्तेमाल बसूली और एक चाकू बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हत्या की वजह “गुस्सा और बदले की भावना” थी।
डीआईजी नैथानी ने कहा — “गांगनौली की मस्जिद में हुई यह जघन्य वारदात दो नाबालिगों ने अंजाम दी है। दोनों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *