बिहार चुनाव 2025: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात से सुलझ सकता है सीट बंटवारे का फार्मूला, कांग्रेस ने तय किए 60 नाम

- Reporter 12
- 12 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
पटना.बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे की रस्साकशी जारी है, लेकिन अब तस्वीर साफ़ होती दिख रही है। कांग्रेस ने अपने 60 संभावित उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं, वहीं शनिवार को दिल्ली में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद सीटों को लेकर अंतिम सहमति बन सकती है और गठबंधन की औपचारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में हो जाएगी।सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति से पहले सब-कमेटी की बैठक में 60 सीटों पर नाम तय किए गए। इनमें से 25 सीटों पर प्रत्याशी पहले ही मंजूर हो चुके हैं। पार्टी का प्लान है कि 13 अक्टूबर (सोमवार) तक पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाए।
कांग्रेस की संभावित सूची में कई बड़े नाम,मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने अपनी सूची में कई दिग्गज नेताओं को जगह दी है।
कुटुंबा से राजेश राम
भागलपुर से अजीत शर्मा
कदवा से शकील अहमद खान
बक्सर से मुन्ना तिवारी
खगड़िया से छत्रपति यादव
मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी
महाराजगंज से विजय शंकर दुबे
इन नामों के तय होते ही इन नेताओं के समर्थक चुनावी तैयारी में सक्रिय हो गए हैं।
दिल्ली में तेजस्वी–राहुल की बैठक पर सबकी नज़र
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक के बाद अब सभी की नज़रें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर हैं। बताया जा रहा है कि इसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी सचिव भी शामिल रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि बैठक के बाद सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा में ज्यादा देर नहीं लगेगी।
महागठबंधन में संभावित फार्मूला तैयार
सूत्रों के अनुसार, सीट बंटवारे का जो प्रारंभिक फॉर्मूला सामने आया है, उसमें
राजद (RJD) को 134–135 सीटें,
कांग्रेस को 54–55 सीटें,
भाकपा माले (CPI-ML) को 21–22 सीटें,
भाकपा (CPI) को 6 सीटें,
और वीआईपी पार्टी को 15–16 सीटें
मिलने की संभावना जताई जा रही है।महागठबंधन के घटक दलों के बीच इस फॉर्मूले पर सहमति बनाने की कोशिश तेज़ हो गई है। माना जा रहा है कि रविवार या सोमवार तक गठबंधन की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *