:
Breaking News

Bihar Chunav 2025: राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, मसौढ़ी से रेखा देवी को टिकट देने पर विरोध — महागठबंधन और NDA दोनों में सीटों पर खींचतान तेज

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

पटना.बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही महागठबंधन के भीतर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। शनिवार को राजधानी पटना स्थित राबड़ी देवी आवास के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मसौढ़ी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक रेखा देवी को दोबारा टिकट मिलने की चर्चा के बीच कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए उनके खिलाफ विरोध जताया।प्रदर्शनकारियों ने “रेखा को हटाना है, मसौढ़ी को बचाना है” जैसे नारे लगाए और हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर पार्टी नेतृत्व से टिकट बदलने की मांग की। विरोध बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पार्टी नेतृत्व इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए है।

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर गतिरोध बरकरार

इधर, सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच सहमति अभी तक नहीं बन सकी है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है, जबकि तेजस्वी यादव अधिकतम 53–54 सीटें देने के पक्ष में हैं,जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बातचीत की थी, जिसमें सीटों की संख्या पर गहन चर्चा हुई। तेजस्वी के प्रस्ताव को कांग्रेस संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद दोनों दलों के बीच एक और दौर की बातचीत हुई।कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अब मामला 58 सीटों के आसपास सुलझ सकता है। माना जा रहा है कि अंतिम दौर की चर्चा तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच जल्द होगी।

NDA में भी चल रही खींचतान, पर फार्मूला लगभग तय

उधर, एनडीए खेमे में भी सीटों की गिनती और मांग बढ़ती जा रही है। उपेंद्र कुशवाहा (आरएलएसपी) और जीतनराम मांझी (हम) दिल्ली पहुंचकर भाजपा नेतृत्व से मिले और अपने दलों के लिए ज्यादा सीटों की मांग रखी।सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई बातचीत के बाद एनडीए का सीट बंटवारा मसौदा लगभग तैयार है। इसे जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा। भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) और सहयोगी दलों के बीच सीटों की संख्या तय कर ली गई है, और औपचारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में की जा सकती है।

दोनों गठबंधनों में अंतिम फार्मूले पर नज़रें

एक तरफ जहां महागठबंधन में सीटों की गणना और दावेदारी का तनाव जारी है, वहीं एनडीए अपने अंदरूनी समीकरणों को अंतिम रूप देने की कोशिश में जुटा है।बिहार की सियासत इस वक्त दो बड़े सवालों पर टिकी है,कांग्रेस को आखिर कितनी सीटें मिलेंगी?एनडीए में किस दल को कितना प्रतिनिधित्व मिलेगा?
गठबंधनों की अगली बैठकें रविवार और सोमवार को होने की संभावना है, जिनके बाद सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा तय मानी जा रही है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *