:
Breaking News

बिहार चुनाव 2025: एनडीए में सीटों का बंटवारा तय, बीजेपी-जदयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चिराग को 29 और मांझी को 6 सीटें

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए गठबंधन ने आखिरकार सीटों का बंटवारा तय कर लिया है। शनिवार देर शाम हुई अहम बैठक में सभी घटक दलों ने आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगा दी।एनडीए के इस नए समीकरण के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिलीं 101 सीटें
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को भी 101 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें
हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) को 6 सीटें और रालोमो को 6 सीटें दी गई हैं।एनडीए के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि,
“एनडीए परिवार के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर सहमति बनाई है।
बिहार के लोग एक बार फिर विकास और स्थिरता की सरकार चाहते हैं।
हम सब पूरी ताकत से मैदान में उतर चुके हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी को मिलीं 6 अहम सीटें एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ को इस बार 6 सीटें मिली हैं —
टेकारी, कुटुंबा, अतरी, इमामगंज, सिकंदरा और बराचट्टी।
इन सभी सीटों को गया और आसपास के मगध क्षेत्र में दलित-पिछड़ा समीकरण मजबूत करने की रणनीति के तहत चुना गया है ।एनडीए में उत्साह, विपक्ष पर निशाना विनोद तावड़े ने कहा कि एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं।
उन्होंने दावा किया कि,बिहार की जनता ने जो विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिखाया है,उसे और मजबूत करने के लिए एनडीए एकजुट है।
हमारा लक्ष्य साफ़ है — बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनाना।एनडीए की अंदरूनी तालमेल पर लगा विराम सीट शेयरिंग पर लंबे समय से चल रही चर्चाओं और अटकलों पर अब अंतिम मुहर लग चुकी है।बीजेपी और जदयू के बीच सीटों का समान बंटवारा यह संकेत देता है कि दोनों दल बराबरी की साझेदारी के साथ चुनावी रण में उतरेंगे।वहीं चिराग पासवान को 29 सीटें देकर भाजपा ने युवा और आक्रामक वोट बैंक को साधने का प्रयास किया है।अब एनडीए के इस फैसले के बाद महागठबंधन खेमे में हलचल तेज हो गई है।राजद और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की अगली सूची पर मंथन में जुट गई हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *