:
Breaking News

एनडीए में सीट शेयरिंग तय, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) के खाते में 29 सीटें

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

 पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एनडीए में सीटों का बंटवारा अब तय हो गया है।
इस बार चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को कुल 29 सीटें मिली हैं। पार्टी इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें प्रमुख रूप से बखरी, साहिबपुर कमाल, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट और एकमा शामिल हैं।
साथ ही एलजेपी (R) मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, अरवल, गया, हिसुआ, फतुहा, दानापुर, ब्रह्रपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलीरामपुर, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूम, कसबा, सुगौली और मोरवा विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशी उतारेगी।
 पृष्ठभूमि और चर्चा:
सियासी गलियारों में पहले चर्चा थी कि चिराग पासवान सीटों को लेकर नाराज़ बताए जा रहे हैं और उनकी मांग 40 सीटों की थी। इसके बाद कई दौर की बैठकें हुईं, जिसमें केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय भी शामिल रहे। अंततः रविवार को साझा फॉर्मूले के तहत एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें तय की गईं।

 एनडीए के भीतर सीटों का बंटवारा इस प्रकार है:

बीजेपी – 101 सीटें

जेडीयू – 101 सीटें

एलजेपी (रामविलास) – 29 सीटें आरएलएम – 6 सीटें
हम – 6 सीटें पिछला अनुभव:
2020 में चिराग पासवान की पार्टी एनडीए का हिस्सा नहीं थी और उन्होंने 135 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें केवल एक सीट जीत सकी थी। 110 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। तब भी चिराग की वजह से जेडीयू को नुकसान झेलना पड़ा था।
 चुनाव शेड्यूल:

बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे –पहले चरण का मतदान: 6 नवंबर दूसरे चरण का मतदान: 11 नवंबर नतीजे: 14 नवंबर एनडीए में सीटों का बंटवारा तय होने के बाद अब सभी दल प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इस बार की चुनावी लड़ाई में रणनीति और गठबंधन की ताकत निर्णायक भूमिका निभाएगी।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *