:
Breaking News

एनडीए में सीट बंटवारा पक्का – मांझी-कुशवाहा नाराज़, सम्राट चौधरी लड़ेंगे तारापुर से!

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

 मोहम्मद आलम 

बिहार में विधानसभा चुनावी रण अब पूरी तरह गरम हो गया है. एनडीए ने सीट बंटवारे पर मुहर लगा दी है — लेकिन सब कुछ “ऑल इज वेल” नहीं है. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को मिलीं सिर्फ 6-6 सीटें, और यही बना नया सियासी बवाल!
 सम्राट चौधरी मैदान में – तारापुर से करेंगे एंट्री

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ किया कि वह तारापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं पटना साहिब और कुम्हरार में पार्टी नए चेहरों पर दांव लगा सकती है. अंदर की खबर – पटना साहिब से नंद किशोर यादव का टिकट कटना तय माना जा रहा है.सम्राट ने कहा, “एनडीए पूरी तरह कंफर्टेबल है. अब प्रत्याशियों के नाम फाइनल होंगे, सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे.”
 मांझी और कुशवाहा खफा, प्रेस कॉन्फ्रेंस आज पटना में

एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज शाम 4 बजे पटना में होगी. लेकिन उससे पहले अंदरखाने में नाराज़गी की खिचड़ी पक रही है. मांझी और कुशवाहा दोनों अपने घटते प्रभाव से नाराज़ बताए जा रहे हैं.
 विपक्ष का हमला – “नीतीश का बड़ा भाईपन खत्म!”

आरजेडी नेता मनोज झा ने तंज कसते हुए कहा,मैं इसे 142 बनाम 101 देख रहा हूं. बीजेपी अब नीतीश कुमार के ‘बड़े भाई’ वाले रोल को मिटा चुकी है. एनडीए में अब असली बॉस कौन है, सबको दिख रहा है.”

कांग्रेस का आह्वान  “दिल से कांग्रेस, फिर से कांग्रेस”

उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सोशल मीडिया पर बिगुल फूंका –11 नवंबर को निर्णायक कदम उठाइए. भाजपा-जदयू की जनविरोधी सरकार को हटाकर, INDIA गठबंधन को लाने का संकल्प लीजिए.उन्होंने कहा कि “कुटुंबा की आवाज अब न्याय, रोजगार और सम्मान की लड़ाई लड़ेगी.”
 बीजेपी की पहली लिस्ट आज?

सूत्रों की मानें तो बीजेपी की पहली उम्मीदवार सूची आज जारी हो सकती है. बीती रात केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 101 सीटों में से लगभग सभी पर चर्चा पूरी हो गई है.

 जन सुराज और महागठबंधन की हलचल

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी करने जा रही है. राघोपुर से पीके के उतरने पर सस्पेंस बना हुआ है.
वहीं आरजेडी 130 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, और बाकी सीटों पर सहयोगी दलों को हिस्सेदारी देने की जुगत में है. महागठबंधन की सीट शेयरिंग की तस्वीर आज या कल साफ हो सकती है.सियासी नतीजा साफ है – बिहार में चुनावी मैदान सज चुका है. अब देखना है कि कौन बनेगा 2025 का “किंग” और कौन रह जाएगा सिर्फ “किंगमेकर”.

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *