:
Breaking News

Bihar Election 2025: BJP की लिस्ट तैयार, बुज़ुर्गों की छुट्टी युवाओं को मिलेगा बड़ा मौका!

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मोहम्मद आलम 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक खत्म हो गई है.सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं और अब दोबारा बैठक की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मतलब साफ है — लिस्ट तैयार है, बस औपचारिक ऐलान बाकी!

कौन हटेगा, कौन चमकेगा – भाजपा में बड़ा बदलाव तय

पार्टी ने साफ संकेत दिया है —
“जनता के गुस्से का सामना कर रहे विधायकों को टिकट नहीं मिलेगा.”
यानी इस बार कई वरिष्ठ चेहरों की छुट्टी और नए युवाओं की एंट्री तय मानी जा रही है.बीजेपी की रणनीति है, फ्रेश एनर्जी, फ्रेश इमेज. 13 अक्टूबर को जारी हो सकती है पहली लिस्ट,सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की पहली उम्मीदवार सूची आज शाम (13 अक्टूबर) तक जारी की जा सकती है.एनडीए के भीतर सीट बंटवारा अब पूरी तरह फाइनल है और सहयोगी दल भी इस समझौते से खुश बताए जा रहे हैं.

 NDA में सब ओके! मांझी और कुशवाहा को भी मिला संतोष

पहले नाराज़ चल रहे जीतन राम मांझी अब पूरी तरह “ऑन बोर्ड” हैं.
सूत्र बताते हैं कि उनके बेटे को राज्य सरकार में अहम विभाग सौंपा गया है, जबकि मांझी खुद केंद्र में मंत्री हैं.
उपेंद्र कुशवाहा भी इस बार एनडीए के साथ मजबूती से बने हुए हैं —
राज्यसभा सदस्यता और संगठन में जगह ने उनकी नाराज़गी ठंडी कर दी है.
 महागठबंधन में कलह, NDA में तालमेल

जहां एक ओर एनडीए सीट शेयरिंग के बाद एकजुट मोड में दिख रहा है,
वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में अंदरूनी मतभेद अब खुले मंच तक पहुंच चुके हैं.
राजद-कांग्रेस और वामदलों के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है.

 NDA सीट शेयरिंग फॉर्मूला — 101-101 का संतुलन
धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को आधिकारिक रूप से सीट बंटवारे का ऐलान किया —
BJP: 101 सीटें
JDU (नीतीश कुमार): 101 सीटें
LJP (रामविलास – चिराग पासवान): 29 सीटें
HAM (जीतन राम मांझी): 6 सीटें
RLM (उपेंद्र कुशवाहा): 6 सीटें
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, और शीर्ष नेता धर्मेंद्र प्रधान, नित्यानंद राय, बीएस येदियुरप्पा समेत तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहे.
चर्चा में पीएम मोदी की आगामी बिहार रैलियों और एनडीए की ग्राउंड स्ट्रैटेजी पर भी खास फोकस रहा.
बीजेपी इस बार “नई टीम, नया मूड” के साथ मैदान में उतर रही है.
जिन चेहरों ने जनता का भरोसा खोया, उनकी विदाई तय है —
और यही 2025 की चुनावी तस्वीर को पूरी तरह बदल सकता है.

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *