हसनपुर से जेडीयू प्रत्याशी बने पूर्व विधायक राजकुमार राय, भावुक होकर छलके आँसू

- Reporter 12
- 14 Oct, 2025
मोहम्मद आलम
समस्तीपुर:हसनपुर विधानसभा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) ने एक बार फिर पूर्व विधायक राजकुमार राय पर भरोसा जताया है। टिकट की घोषणा के बाद राजकुमार राय मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक हो उठे। उनकी आंखों में खुशी के आँसू झलक पड़े।उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। हसनपुर की जनता का भी मैं धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने हमेशा स्नेह और समर्थन दिया।पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजकुमार राय ने यह भी कहा कि वे क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे और जनता के बीच रहकर काम करेंगे।जेडीयू कार्यकर्ताओं में टिकट की घोषणा के बाद खुशी की लहर है। समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बाँटकर अपनी खुशी जाहिर की।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *