जेडीयू की दूसरी सूची जारी: नीतीश के सभी 101 उम्मीदवार मैदान में, महिलाओं और अल्पसंख्यकों को सीमित जगह

- Reporter 12
- 16 Oct, 2025
पटना | विशेष संवाददाता रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज़ हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने अपनी दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें 4 मुस्लिम उम्मीदवार और कुछ नई महिला चेहरों को भी मौका दिया गया है।इस सूची के साथ ही जेडीयू ने एनडीए गठबंधन के तहत मिली अपनी कुल 101 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं।पहली सूची में 57 और दूसरी में 44 नाम घोषित कर पार्टी ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि अब पूरा चुनावी मोर्चा संभाल लिया गया है।
दूसरी सूची की खास बातें:
महिला उम्मीदवार: केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, बाबूबरही से मीना कामत, और फुलपरास से शीला मंडल।
मुस्लिम चेहरे: अमौर से सबा जफर, जोकीहाट से मंजर आलम, अररिया से शगुफ्ता अजीम, और चैनपुर से जमा खान।प्रमुख नाम: काराकाट से महाबली सिंह, नबीनगर से चेतन आनंद, कहलगांव से शुभानंद मुकेश, और अमरपुर से जयंराज राजनीतिक हलकों में इस सूची को “संतुलन साधने की कोशिश” बताया जा रहा है — जहाँ जातीय समीकरणों और क्षेत्रीय वफादारियों को तरजीह दी गई है, वहीं महिलाओं और नए चेहरों की संख्या सीमित रखी गई है।हालाँकि, नीतीश कुमार की पिछली सरकारों में महिला सशक्तिकरण की मिसालें दी जाती रही हैं, शराबबंदी, आरक्षण और शिक्षा योजनाओं से लेकर पंचायतों में 50% प्रतिनिधित्व तक मगर टिकट वितरण में वह प्रतिबिंब इस बार उतना गहरा नहीं दिखता।
अब जब जेडीयू के सभी उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं, सवाल यह है कि क्या नीतीश की यह टीम मतदाताओं को फिर से ‘सामाजिक न्याय और विकास’ के नारे पर भरोसा दिला पाएगी, या इस बार महिला व युवा मतदाता किसी और दिशा में रुख करेंगे — यह 2025 का असली चुनावी इम्तिहान होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *