बीपीएससी छात्रों की मांगों को लेकर जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल बिहार के राज्यपाल से मिला, राज्यपाल ने की प्रशांत किशोर से आमरण अनशन तोड़ने की अपील

- Repoter 11
- 01 Nov, 2024
पटना– जन सुराज पार्टी की सूत्रधार प्रशांत किशोर BPSC छात्रों की मांगों को लेकर 2 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं। इस दौरान 6 जनवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया और शाम तक कोर्ट से जमानत भी दे दी गई। 7 जनवरी की सुबह प्रशांत किशोर की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया। इस कड़ी में आज यानी की 11 जनवरी को करीब साढ़े 5 बजे जन सुराज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती, किशोर कुमार, सरवर अली, सीताराम यादव, ललन यादव, एन.पी मंडल, अरविंद सिंह शामिल थें।राज्यपाल से मुलाकात के बाद मनोज भारती ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि हमने छात्रों के आंदोलन से संबंधित सारी बातों से अवगत कराया उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना और हमारे ज्ञापन को शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़ा। राज्यपाल ने हमसे सबसे पहला सवाल किया कि प्रशांत जी की तबियत कैसी है हमने उन्हें बताया कि वह ICU में थे और अभी उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। लेकिन अभी भी उनका अनशन जारी है। यह सुनने के बाद महामहिम राज्यपाल जी ने अपील की, प्रशांत किशोर अपना अनशन तोड़ दें।आगे अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा जहां तक हमारी और छात्रों की मांगों का सवाल था, उन्होंने कहा कि ये मांगे जायज़ लगती हैं और छात्रों के शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाया जा सकता है। लेकिन उन्होंने प्रशांत किशोर के स्वास्थ को मद्देनजर रखते हुए उन्हें अनशन तोड़ने की अपील की।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *