प्रगति यात्रा में सीएम पहुंचे समस्तीपुर,9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपए की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

- Repoter 11
- 13 Jan, 2025
समस्तीपुर: प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे और जिले वासियों को विकास योजनाओं की सौगात दिया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुल 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिसमें कुल 5 अरब 8 करोड़ 22 लाख 9 हजार रुपए की 51 योजनाओं का उद्घाटन कर जिलेवासियों को सौगात दिया वहीं 4 अरब 36 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपए की 147 योजनाओं का शिलान्यास कर नए वर्ष 2025 का तोहफा दिया।
इसमें बिहार राज्य पुल निगम, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास, सात निश्चय,पंचायती राज,शिक्षा,मनरेगा व सड़क आदि विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है। सीएम सबसे पहले उजियारपुर प्रखंड के रायपुर गांव पहुंचे जहां वह डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटि कम ट्रेनिंग सेंटर एवं 100 शैय्या वाले डा.भीमराव अंबेदकर राजकीय कल्याण छात्रावास का लोकापर्ण किया वही विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।इसके बाद मुख्यमंत्री कल्याणपुर प्रखंड बासदेवपुर गांव पहुंचे जहां से मुक्तापुर मोइन में पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन व निरीक्षण किया। इसके बाद मुक्तापुर रेलवे गुमती पर समस्तीपुर-दरभंगा एनएच 32 पथ पर आरओबी एवं समस्तीपुर पूसा पथ पर लेवल क्रांसिंग संख्या 53ए के आरओबी का शिलान्यास किया। इसके बाद वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर गांव वार्ड 3 में तालाब का भ्रमण एवं तालाब में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन किया।
वहीं सोलर स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। साथ ही पौधरोपण कर विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉलों का भ्रमण किया। यही पर जीविका दीदीयों, तालिमी मरकजों व टोला सेवकों से वार्ता किया। हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद मगरदही घाट पहुंचकर बुढ़ी गंडक नदी पर वर्तमान पुल के समानांतर नवप्रस्तावित पुल के स्थल निरीक्षण कर किया। इसके बाद वे जिला अतिथिगृह जाकर कुछ देर आराम करने के पश्चात कलेक्ट्रेट के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की और फिर शाम में पटना के लिए रवाना हो गए।
इनपुट/मोहम्मद अफरोज आलम
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *