:
Breaking News

राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस के नेताओं में उत्साह का माहौल

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वाहन पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक विधायक श्रीमती प्रतिमा कुमारी दास एवं ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अबू तमीम ने कहा कि आगामी 18 जनवरी 2025 को  विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी के बिहार दौरे को लेकर आम कांग्रेसजनों में जो उत्साह का माहौल है उसे देखते हुए हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की बड़ी संख्या में पटना पाटलिपुत्र की पावन धरती पर लोग उनके स्वागत के लिए एकत्रित होंगे। इस अवसर पर हम समस्तीपुर जिले के आम नागरिकों विशेष कर कांग्रेसजनों का आवाहन करते हैं की वे अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंच विपक्ष के नेता राहुल गांधी के स्वागत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अहवान किया विदित हो कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में गांधी आम कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे तथा सदाकत आश्रम के जीर्णोद्धार के बड़े परियोजना की आधार शिला भी रखेंगे। प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देविता कुमारी गुप्ता, कांग्रेस एस०सी० विभाग के ज़िला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो० मोहिउद्दीन, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, NSUI के जिला अध्यक्ष अभिनव अंशु, उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

इनपुट/मोहम्मद अफरोज आलम

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *