:
Breaking News

रोसड़ा थाना के नए थाना अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण, क्षेत्र की जनता को इनसे है काफी उम्मीद

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

रोसड़ा थाना में बुधवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लाल बाबू प्रसाद ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया।इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण,शराब तस्करों पर शिकंजा ,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। बताते चलें कि रोसड़ा थाना के नए थाना अध्यक्ष से क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदे है, यह उम्मीद भी इसलिए जताई जा रही है क्योकि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या अवैध शराब की बिक्री, जुआ,लॉटरी शहर में बढ़ती अपराधी घटना जिस पर रोक लगाने की बड़ी जिम्मेदारी थाना अध्यक्ष के समक्ष है| 
खबर/मोहम्मद आलम

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *