लखमिनिया के शायर उर्दू के रूह तारीक मतीन का इंतकाल

- Repoter 11
- 16 Jan, 2025
बेगूसराय:उर्दू अदब दुनिया के मशहूर नौजवान शायर तारिक मतीन का आज बरोज़ जुमेरात बाद मगरिब इंतकाल हो गया है। जिनकी उम्र लगभग 57 साल थी। उर्दू अदब की दुनिया और उर्दू शायरी से काफी गहरा तालुक रहा था । मरहूम तारीक मतिन के इंतकाल की खबर इलाके में फैलते ही ग़म की लहर दौड़ गई है। मरहूम के इंतकाल से उर्दू अदब की दुनिया को गहरा सदमा पहुंचा है। तारीक मतीन वल्द मोहम्मद मतीन उद्दीन लखमिनिया के रहने वाले थे। शायर तारीक मतीन की अपनी शानाखत उर्दू अदब की दुनिया में बिहार से लेकर मूलक गीर सतह पर थी। मरहूम मुनव्वर राणा, मरहूम कलीम आजिज़ साहब पटना, राहत इंदौरी, जैसे बड़े-बड़े शायर से उनके काफी गहरे रिश्ते थे । तारिक मतीन को जुमा की नमाज के बाद लखमीनिया के राहत बाग कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा। तारीख मतीन के अचानक इंतकाल की खबर मिलते ही लोग काफी सदमे में आ गए। मरहूम तारीक मतीन लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट से एमएलए का इंतखाब और जिला परिषद का इंतखाब भी बहुत पहले लड़ चुके हैं। शायर तारीक मतीन ने कई किताबें भी लिखी हैं। मरहूम के छोटे भाई शारिक मतीन ने कहा है कि जुम्मा में ही कफन दफन किया जाएगा।
इनपुट/फरोग उर रहमान बेगूसराय
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *