:
Breaking News

जिले में बढ़ती कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण शिक्षा पदाधिकारी सेछात्रहित में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य स्थगित रखने हेतु आदेश / पत्र निर्गत करने की मांग की है

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

समस्तीपुर;बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(मूल)के प्रदेश सचिव,बिहार-सह-समस्तीपुर जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने जिले में बढ़ती कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला पदाधिकारी,समस्तीपुर व जिला शिक्षा पदाधिकारी,समस्तीपुर से छात्रहित में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य स्थगित रखने हेतु आदेश / पत्र निर्गत करने की मांग की है।शिक्षक नेता कुमार रजनीश का कहना है कि मंगलवार को जिले में मौसम बदलाव के कारण काफी कम तापमान की स्थिति बन गई है।जिससे विद्यालय में छात्रों को ठंढ के कारण काफी परेशानी उठाना पड़ा। इधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगले दो दिनों तक इसी प्रकार की स्थिति बने रहने की संभावना है।इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र शैक्षणिक कार्य को बंद रखने के लिए संघ के नेता ने जिला अधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी मस्तीपुर से अनुरोध किया है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *