रोसड़ा थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

- Repoter 11
- 30 Jan, 2025
रोसड़ा/समस्तीपुर: रोसड़ा थाना परिसर में गूरूवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।अध्यक्षता थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने की। बैठक में नगर परिषद एवं प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। बताया गया कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है।थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा।जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।डीजे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अंचला अधिकारी ने भी उपस्थित लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *