बीपीएससी अभ्यार्थियों के हिरासत में लिए जाने पर प्रशांतकिशोर बोले नीतीश की लाठी की चोट का जवाब वोट की चोट से लिया जाएगा

- Repoter 11
- 30 Jan, 2025
अरवल में किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे प्रशांत किशोर ने पटना में BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब मैं अनशन पर बैठा था तब से कह रहा हूं कि BPSC की ज्यादातर सीटों को पहले ही बेच दिया है। यह एक हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया गया है। 30 लाख से डेढ़ करोड़ में सीटों को बेच दिया है। हम बच्चों के साथ लड़ाई लड़ रहे है ताकि परीक्षा रद्द हो जाए और कल इसपर न्यायालय में सुनवाई भी है। लेकिन परीक्षा रद्द भी हो जाए तो बच्चों के साथ न्याय नहीं होगा क्योंकि सीट पहले ही बेच दी गई हैं।यह पहली परीक्षा नहीं जिसका पेपर आउट हुआ हो, पिछले कुछ सालों में जो भी परीक्षा हुई उनमें ज्यादातर परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। नीतीश सरकार ने पेपर लीक में शामिल एक भी व्यक्ति को गिरफ़्तार नहीं किया है। इसके बजाय उन्होंने बच्चों पर लाठियाँ बरसाई हैं। इसलिए अब नीतीश कुमार को वोट से चोट देनी होगी। लाठी की चोट 5 दिन में ठीक हो जाती है, लेकिन वोट की चोट 5 साल तक रहती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *