चांद के दीदार के साथ रमजान महीने का आगाज शुरू

- Repoter 11
- 01 Mar, 2025
माहे रमजान का मुकद्दस महीने का आज चांद के दीदार के साथ रमजान महीने का आगाज शुरू हो गया है. शनिवार 1 मार्च की शाम रोसड़ा समेत पूरे बिहार में रमजान का चांद देखा गया और इसी के साथ 2 मार्च को पूरे बिहार में पहला रोजा रखा जाएगा. शनिवार 1 मार्च से ही तमाम मस्जिदों में तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी।माहे -ए-रमजान इस्लाम के सबसे पाक और मुबारक महीनों में से एक है, जोकि शाबान के बाद आता है. दुनियाभर के मुसलमानों को रमजान का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, जो कि आखिरकार खत्म हुआ. शनिवार यानी 1 मार्च को बिहार में रमजान का चांद नजर आया है, जिसके बाद मुसलमानों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।बच्चे बढ़े सभी एक दूसरे को माहे रमजान ए मुबारक की चांद का मुबारकबाद देते हुए देखे नजर आए। दिन ढलने के साथ ही सभी की निगाहें आसमान पर ही टिकी हुई थी।क्योंकि चांद का दीदार करने के बाद ही माह-ए- रमजान की मुबारकबाद दी जाती है और रोजे रखे जाते हैं.रमजान का मुकद्दस महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है, जिसमें मुसलमान 29 या 30 दिनों तक रोजे रखते हैं. हर बालिग और सेहतमंद शख्स के लिए रोजा रखना फर्ज होता है. रोजा इस्लाम के पांच सबसे जरूरी अरकान यानी स्तंभों में से एक है. रमजान का चांद दिखने के साथ सभी मस्जिदों में तरावीह की तैयारी शुरू हो गई है. चांद के दीदार के साथ ही बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. रमजान के दौरान रोजेदारों के लिए सहरी और इफ्तार भी अहम होता है.रमजान में पांच वक्त की नमाज के अलावा एक खास नमाज अदा की जाती है, जिसे तरावीह की नमाज कहा जाता है. पूरे माह-ए-रमजान में तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है. हालांकि, तरावीह की नमाज किसी भी मुसलमान पर फर्ज नहीं है. तरावीह की नमाज इस्लाम में सुन्नत-ए-मुअक्किदा मानी गई है, यानी इसे पढ़ने जरूरी भी नहीं है और न पढ़ने पर कोई गुनाह भी नहीं है. हालांकि, तरावीह की नमाज पढ़ने पर ज्यादा सवाब मिलता है.रमजान के चांद का दीदार होने के साथ ही तमाम मस्जिदों में तरावीह पढ़ी जाती है. तरावीह की नमाज ईशा की नमाज के बाद अदा की जाती है और जरूरी नहीं कि तरावीह की नमाज मस्जिद में जमात के साथ ही पढ़ी जाए. इसे आप अपने घर पर अकेले में भी पढ़ सकते हैं.मुसलमानों के लिए रमजान का महीना इसलिए भी ज्यादा अहमियत रखता है, क्योंकि इसमें इस्लाम धर्म की सबसे पाक किताब कुरआन नाजिल हुई थीं।रमजान में रोजे रखना इस्लाम का बुनियादी हिस्सा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *