:
Breaking News

देश भर में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जैसे एवं प्रदेशो की जामा मस्जिद में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी.रमजान के पवित्र महीने के बाद आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। सुबह से ही मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।मस्जिदों में विशेष नमाज के बाद ईद की दुआएं मांगी गईं। इमामों ने देश की खुशहाली और अमन-चैन की दुआ मांगी।ईद-उल-फित्र का आयोजन इसीलिए किया जाता है क्योंकि रमजान के पूरे महीने में अल्लाह की इबादत की जाती है और रोजा रखने का अवसर प्राप्त होता है. ईद की नमाज में अल्लाह का आभार व्यक्त किया जाता है. रोजा को पूरा करने की खुशी में अल्लाह ने अपने भक्तों को ईद की खुशियों से नवाजा है. रोजा समाप्त करने की खुशी के साथ-साथ ईद पर मुसलमान इस बात के लिए भी अल्लाह का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पूरे महीने रोजा रखने की शक्ति और साहस प्रदान किया.ईद के दिन विशेष नमाज अदा की जाती है. इस दिन मुस्लिम समुदाय अल्लाह का आभार व्यक्त करता है और अपनी अनजानी गलतियों के लिए क्षमा मांगता है.रमजान के 30 दिनों के रोजे के बाद यह त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं। चांद दिखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *